अम्बिकपुर 11 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 19 वीं कड़ी का प्रसारण 11 जुलाई रविवार को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक हुआ। लोकवाणी की इस कड़ी को लखनपुर जनपद के कुंवरपुर गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भी सुनी । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी के माध्यम से पिछले दो वर्षों में प्रदेश में हुए विकास कार्यो, ग्रामीण विकास में किये जा रहे नवाचार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। लोकवाणी सुनकर महिलाओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत करने ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने की बात कही है। गोठानो में भी नवाचार किया जा रहा है जिससे महिलाओ को पूरे वर्ष भर रोजगार मिलता रहेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ संवाद द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा-गरवा-घुरवा-बारी को छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास से, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अस्मिता से जोड़ना हो तो निश्चित तौर पर यह हमारी प्राथमिकता है। हम छत्तीसगढ़ के बुनियादी विकास की बात करते हैं और उसी दिशा में सारे प्रयास किए गए हैं जिसके कारण आर्थिक मंदी और कोरोना जैसे महासंकट के दौर में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अपनी पटरी पर बनी रही।उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना 11 लाख मरीजों तक पहुंचती है तो मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक जैसी पहल का लाभ 5 लाख लोगों को मिलता है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »