January 10, 2019
छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ का चतुर्थ महाअधिवेशन 12 एवं 13 को
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ का चतुर्थ प्रांतीय महाअधिवेशन एवं राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को श्री मारुति मंगलम गुढिय़ारी में आयोजित किया गया है। अधिवेशन का शुभारंभ 12 जनवरी को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. प्रेमसाय सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री होंगे। उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संघ के अध्यक्ष डॉ. परस शर्मा ने दी। डॉ. शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि उक्त अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया है।