February 11, 2018
बोरियाकला में मिला इंजीनियर का शव
रायपुर, 11 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी के बोरियाकला में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब झाडिय़ों में एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की एक्सीडेंट होने से मौत हुई है। वहीं मृतक के दोस्तों ने बताया था कि कल रात अधिक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।