माओवादियों द्वारा लगाए आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान घायल, स्थिति गम्भीर
बीजापुर, 22 मई (आरएनएस)। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के निकले जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए, इस घटना में एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जवान का प्राथमिक उपचार नेलसनार स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीएएफ 8 वीं बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे, इसी दौरान इंद्रावती नदी से लगे पांडे मुर्गा और बांगोली के बीच 2.30 बजे के आसपास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से सीएएफ का जवान थाम सिंह पिता जवाहर सिंह निवासी कटघोरा जिला कोरबा के दाहिने पैर में गम्भीर चोट आई है । घायल जवान का प्राथमिक उपचार नेलसनार में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए दन्तेवाड़ा रवाना कर दिया गया है ।