मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक
रायपुर 06 अगस्त(आरएनएस)। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 336 करोड़ रूपए की प्रस्तावित विभिन्न सिंचाई परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में राज्य के किसानों की वर्ष 2022 तक आमदनी दोगुनी करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गयी। मुख्य सचिव ने कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को राज्य के किसानों को सिंचाई योजनाओं के प्रावधानों के अनुसार अनुदान का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि किसानों के लिए सामुदायिक और व्यक्तिगत उद्वहन सिंचाई योजना, माईक्रो इरीगेशन सहित अन्य सिंचाई योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 189 करोड़ 06 लाख 86 हजार रूपए तथा राज्य सरकार द्वारा 126 करोड़ 04 लाख 68 हजार रूपए की सहायता प्रस्तावित की गयी है। इसके अतिरिक्त सिंचाई योजनाओं के लिए 20 करोड़ 89 लाख 42 हजार रूपए की राज्य सहायता प्रस्तावित की गई है। बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल और वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान सहित सिंचाई और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।