गोदावरी कावेरी लिंक परियोजना में छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जायें – बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर, 17 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मांग की है कि, गोदावरी-कावेरी लिंक परियोजना में छत्तीसगढ़ के हितो का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होनें कहा इस परियोजना में छत्तीसगढ़ के अधिकारों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाये। अग्रवाल आज नई दिल्ली के परिवहन भवन में आयोजित गोदावरी- कावेरी लिंक परियोजना की बैठक में बोल रहेे थे। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने की। बैठक में छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा व अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित थें। अग्रवाल ने कहा कि, इस परियोजना के तहत बस्तर क्षेत्र में ऐसी जलसंरचना निर्मित की जाए जिससे बस्तर के स्थानीय लोगो को भी लाभ मिलें। चूंकि इसमें छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी का पानी भी जाता हैं अत: इस परियोजना में हमारा भी पूरा अधिकार बनता हैं। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, परियोजना निर्माण में छत्तीसगढ़ के हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ का अधिकार उसके पानी पर भी बना रहेगा।