जिला पंचायत में विद्युत वितरण कंपनी को आड़े हाथों लिया गया

जगदलपुर, 16 जून (आरएनएस)। विद्युत वितरण कंपनी की वितरण व्यवस्था में निरंतरता के अभाव और बिजली आपूर्ति में आने वाली नित्यप्रति बाधाओं को देखते हुए स्थानीय जिला पंचायत में पिछले दिनों हुई सामान्य सभा की बैठक में बिजली की व्यवस्था पर उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्युत वितरण कंपनी को आड़े हाथों लेते हुए जिले में बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए। तमाम व्यवस्थाओं के मौजूद होने के बावजूद बिजली गुल होने पर विद्युत कंपनी के अधिकारियों से प्रश्र किये गये और अधिकतर प्रश्रों पर यही उत्तर मिला कि व्यवस्था दिखवाते हैं कि शिकायत क्यों आ रही है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप, बलीराम कश्यप ने बताया कि पूरे जिले में विद्युत वितरण की व्यवस्था क्यों इतनी गड़बड़ हो गई है इसका तो कोई कारण दिखाई नहीं पड़ता लेकिन मेंटेनेंस के दौरान जो उपकरण उपयोग में लाये जाते हंै, उनकी गुणवत्ता जांची ही नहीं जाती। यदि जांच की जाती है तो इसका प्रभाव भी दिखना चाहिए। यदि इस संबंध में कोई प्रश्न किया जाता है तो उत्तर मिलता है कि भिलाई के टेस्टिंग सेंटर में जांच करवाई गई। इस पर उन्होंने बस्तर में भी टेस्टिंग सेंटर शुरू करने की मांग की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »