उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन लेने वाले आज भी केरोसिन के भरोसे
रायपुर, 30 मार्च (आरएनएस)। राज्य में उज्जवला योजना के अंतर्गत बांटे गए गैस कनेक्शनों की रिफलिंग कम होने के बाद भी राज्य के केरोसिन कोटे में कटौती किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केरोसिन का कोटा बढ़ाए जाने की मांग की है।
प्रधानमंंत्री के नाम लिखे पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि राज्य में वर्ष 2016 में उज्जवला योजना आरंग की गई थी। आज तक राज्य में 26 लाख 79 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। राज्य में वर्ष 2015-16 में करोसिन का आबंटन 1172 लाख लीटर के स्थान पर वर्ष 2018-19 में 1.15 लाख लीटर कर दिया गया है। उज्जवला योजना के हितग्राहियों द्वारा नियमित रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग नहीं कराई जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण हितग्राहियों के दूरस्थ अंचलों में निवास करने, वहां पर्याप्त रिफलिंग हेेतु गैस एजेंसियों के कार्यरत न होने तथा रिफलिंग की कीमत एकमुश्त 773 रूपए जमा करना है। सीएम श्री बघेल ने पत्र में बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल रिफिल कराए गए गैस सिलेंडरों की संख्या केवल 25, 23, 664 है। इस लिहाज से प्रत्येक हितग्राहियों द्वारा वर्ष में औसतन केवल एक बार रिफलिंग कराई गई है।