September 29, 2017
टंकी मरौदा में पाइन लाइन बिछाने के चक्कर में पूरा सड़क हुआ जर्जर
० गढ्डा खोदने के पश्चात मिट्टी सड़क पर फैलाकर छोड़ दिया गया
० सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील, वाहन चालक हो रहे घायल
भिलाई, 29 सितंबर (आरएनएस)। भिलाई टंकी मरौदा में इन दिनों नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, पाइप लाइन बिछाने के पश्चात टंकी मरौदा में जगह-जगह पाइप लाइन के लिए किया गया गढ्डे से निकली मिट्टी सड़क पर छोड़ दिया गया है जिसके कारण बारिश होते ही मिट्टी बहकर पूरे सड़क पर फैल गया है। जिसकी वजह से लोग अपनी घर के बाहर सड़क पर चलने पर फिसलकर गिर रहे हैं।