मानव तस्करी का भांडाफ ोड़, ट्रैन में मिले 34 नाबालिग बच्चे
राजनांदगांव, 27 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में आज मानव तस्करी का एक मामला सामने आया। जिसमें लगभग 34 नाबालिग बच्चों को जीआरपी पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन में उतारा गया। सभी बच्चे पश्चिम बंगाल की ओर से मुंबई ले जाये जा रहे थे ।
देश में मानव तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । वहीं नाबालिक बच्चों को ले जाकर उन्हें गलत धंधों में शामिल करने के मामले भी आते रहे हैं। आज रायपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही वकील स्मिता पांडे ने हावड़ा मुंबई मेल में सफर के दौरान कुछ नाबालिक बच्चों को स्-5 बोगी में सवार देखा तो उन्होंने उनसे पूछताछ की, कि वह इतनी संख्या में कहां जा रहे हैं। इसके जवाब में बच्चों ने मुंबई जाना बताया लेकिन उनके साथ कोई भी बडा़ मौजूद नहीं था। महज 20 -22 वर्षीय युवक ही साथ था। युवक से पूछताछ करने पर उसने बच्चों को पढ़ाई के लिए मुंबई ले जाने की बात कही। मामले को संदिग्ध मानते हुए वकील स्मिता पांडे ने तत्परता दिखाई और पुलिस के आला अधिकारियों को मानव तस्करी के संदेह होने पर सूचित किया । इसके बाद दुर्ग से गाड़ी निकलते ही बच्चों को राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में सुरक्षित उतारा गया।
अधिवक्ता स्मिता पांडे ने बताया कि हावड़ा मुंबई मेल में सभी बच्चों को ले जाया जा रहा था। बच्चों को मुंबई ले जाने की बात कहीं गई है। वहीं इस मामले में संलिप्त युवक ने स्वयं को मदरसे का टीचर बताया और इन बच्चों को मदरसे की पढ़ाई के लिए मुंबई ले जाना बताया। वहीं उक्त बच्चे बिहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित उतारा है और उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
त्रिपाठी