हार्डकोर नक्सली की जमानत होना दुर्भाग्यपूर्ण : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर, 29 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय में आज पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में सुरक्षा का मखौल उड़ाया है। उन्होंने प्रदेश पर आरोप लगाया कि जनता को नक्सलियों के भरोसे छोड़ दिया गया है। हॉल ही हार्डकोर नक्सली नक्का की जमानत केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत न किए जाने के कारण यह प्रमाणित हो गया है कि नक्सलियों की प्रदेश सरकार में घुसपैठ है। अग्रवाल ने कहा कि नक्का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खतरा है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाना आपत्ति जनक है। उन्होंने कहा कि तीन माह पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे थे कि नक्सलियों से कोई वार्ता नहीं होगी। अब कह रहे हैं वार्ता करने को तैयार हैं। एन लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों से वार्ता संदिग्ध स्थिति उत्पन्न करती है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि वे सुरक्षित मतदान के लिए अपनी व्यवस्था स्वयं कायम करें। प्रदेश सरकार के भरोसे बैठना ठीक नहीं है। अंतरिक्ष के इस पेस में सैटेलाईट उपलब्धि से कांग्रेस घबरा गई है। प्रदेश सरकार जानबूझकर भाजपा की चुनाव सामग्री विभिन्न क्षेत्रों में जब्त करवा रही है। उन्होंने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 60 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित सम्मेलनों में जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुके हैं। कांग्रेस के पास राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे नहीं है। सरकार दिवालिया हो गई है।