सीएम की मात्रा का दशगात्र आज : श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
भिलाई-रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के आज चल रहे दशगात्र कार्यक्रम में एक ओर जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई तो वहीं सीएम भूपेश बघेल के गृहग्राम और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में आज भिलाई-3 पहुंचे हैं। इधर व्यवस्था बनाए रखने के लिए 700 जवानों का बल पृथक से तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृहग्राम कुरूदडीह से आज बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम के निर्वाचन क्षेत्र पाटन इलाके से भी भारी संख्या में उनके शुभचिंतक आज श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिलाई पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही राजधानी रायपुर से पीसीसी पदाधिकारी, सीएम श्री बघेल के शुभचिंतक भिलाई-3 पहुंचे हैं। स्वर्गीय श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का दशगात्र कार्यक्रम आज भिलाई के मंगल भवन के नजदीक स्थित मैदान में चल रहा है।