15 साल में भाजपा सरकार ने सुकमा को किया बर्बाद- लखमा
जगदलपुर, 24 जून (आरएनएस)। तोंगपाल पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने उप तहसील (कैम्प)कार्यालय का उद्घाटन कर यहां के निवासियों को करोड़ों की सौगात दी। अपने संबोधन में लखमा ने पूर्व की रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रमन सरकार ने पिछले पंद्रह वर्षो में सुकमा को बर्बाद कर दिया है। वही पुलिस, वही अधिकारी, कर्मचारी हैं पर आज सब ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोंटा में जितने भी स्कूल बंद हो चुके हैं उन सभी स्कूलों को पुन: खोला जाएगा व गांव गांव में स्कूल होंगे।
मंत्री ने तोंगपाल में पोटाकेबिन हेतु प्री फेब स्ट्रक्चर से हाई स्कूल निर्माण लागत 62.81 लाख, विद्युतीकरण एवं पेय सुविधा सहित लागत 132.718 लाख का शिलान्यास किया एवं पांच बिस्तर प्रसूति वार्ड कुकानार लागत 23.407 लाख, सामुदायिक भवन बैंक हेतु पुसपाल में लागत बत्तीस लाख, सहकारिता गोदाम भवन पुसपाल में लागत 31.85 लाख, सहकारिता गोदाम भवन तोंगपाल में 31.85 लाख रु का लोकार्पण किया।
मंत्री लखमा ने अंत्यावसायी विभाग के द्वारा हेमला बन्धु नागारास को आठ लाख इकहत्तर हजार की ऋ ण राशि के अंतर्गत ट्रेक्टर ट्राली दी व इकत्तीस हितग्राहियों को वन अधिकार प्रमाणपत्र वितरण किया।