December 15, 2018
विषैला चारा खाने से 11 मवेशियों की मौत
बीजापुर, 15 दिसंबर (आरएनएस)। माटवाड़ा में 11 मवेशियों की जहरीला चारा खाने से अचानक मौत हो गई है। इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में दहशत है। बताया जा रहा है कि मवेशी किसी के खेत से चारा चरकर आए और तालाब में पानी पीने चले गए। कुछ मवेशी तो मौके पर ही ढेर हो गए, कुछ पानी पीने के बाद कुछ देर बाद मर गए।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मवेशियों की मौत की खबर पशु चिकित्सा अधिकारियों को मिली, लेकिन शाम होने से वे मौके पर नहीं पहुंच सके हैं। पशु चिकित्सक डॉ. पीके कांबले ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है, वह ये है कि मवेशियों के पेट फूले हुए हैं। अब इसका कारण क्या है, ये पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा की जांच से ही पता चल पाएगा।