August 7, 2019
सीएम ने रविन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर किया नमन
रायपुर, 07 अगस्त (आरएनएस)। राष्ट्रगान के रचयिता रविन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है।
अपने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविन्द्रनाथ टैगोर को हृदयपूर्वक नमन करते हुए लिखा-विश्वविख्यात कवि, महान साहित्यकार एवं महारे राष्ट्रगान के रचयिता रविन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर हम सब हृदयपूर्वक नमन करते हैं। वे एक मानवतावादी विचारक एवं अनूठी प्रतिभा के धनी थे। भारत ही नहीं एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।