महिला से छेडख़ानी कर ब्लेकमेल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 12 मई (आरएनएस)। युवती से छेडख़ानी कर फोटो खींचकर ब्लेकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने तीन युवकों को को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हीरापुर कबीरनगर निवासी 26 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में शिकायत किया कि वह तलाकशुदा है और वह लहरी लेमिनेट फैक्ट्री में काम करती है और वहीं लेबर क्वार्टर में रहती है। बताया जाता है कि 4 मई की रात प्रार्थिया अपने लेबर क्वार्टर के पीछे सहकर्मी युवक दिलीप साहू के साथ बैठा था तभी लेबर क्वार्टर मेें रहने वाले आरोपी कमलेश कुमार पिता समाजी लाल भानु 20 वर्ष, नागेश्वर कुमार पिता उमाशंकर चौहान 20 वर्ष व नागेश्वर मेश्राम 19 वर्ष वहां पर आया और प्रार्थिया को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बांह पकड़ा और उससे मारपीट कर फोटो खींच लिए। जिसके बाद आरोपियों ने फोटो को वाट्सअप में वायरल करने की धमकी देकर 5 हजार रूपए की मांग किए। प्रार्थिया की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 294,506,323,354,384,34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »