विधायक, महापौर ने किया साढ़े 15 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन
कोरबा 12 नवम्बर (आरएनएस)। कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छ.ग. श्री पुरूषोत्तम कंवर एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद आज बांकीमोगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 64 एवं 67 में 15 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण व एल्डरमेनगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अधोसंरचना मद से वार्ड क्र. 64 पटवारी आफिस के पास 07 लाख 91 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं वार्ड क्र. 67 गजरा चौक से दादू टेलर घर तक 07 लाख 75 हजार रूपये की लागत से सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। आज उक्त दोनों वार्डो में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री कंवर एवं महापौर श्री प्रसाद ने उक्त कार्यो हेतु भूमिपूजन किया तथा कार्य शुभारंभ कराया। इस अवसर पर विधायक श्री कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रही है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में विगत 04 वर्षो में व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराए गए तथा दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ गरीब, मजदूर, किसान एवं जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, यहॉं पर स्थित सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान भी विकास में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं किन्तु उन्हें इस दिशा में और अधिक सजग होना होगा तथा अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यो पर विशेष ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद पवन गुप्ता, शाहिद कुजूर, बसंत चन्द्रा, प्रभावती चौहान, एल्डरमेन गीता गभेल, परमानंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सनीश कुमार, संजय आजाद, संतोषी चौहान, प्रदीप अग्रवाल, अमरूदास महंत, राजेश महंत, बजरंग दास, पुष्पेन्द्र शुक्ला, सुनील पाण्डेय, राजेश मानिकपुरी, छतबाई चौहान, आनंद सिंह कंवर, मोहन लदेर, लक्ष्मी साहू, रामायणदास दीवान, शंभूप्रसाद गुप्ता, अंतराम चौहान, फिरतीन बाई, सुनीता कर्ष, ललिता उरांव, सुकवारा बाई, रेवतीबाई आदि के साथ काफी संख्या में उक्त वार्डो के नागरिकगण उपस्थित थे।