टिप्पर वाहन ने मोटर साईकिल को रौंदा 3 की मौके पर हुई मौत
नारायणपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। जिले के देवगांव के पास हुई भीषण हादसे में कोण्डागांव की ओर से गिटटी भरकर आ रहे टिप्पर वाहन चालक ने मोटर साईकिल सवार को रौंद दिया। इसमें सिवनी निवासी एक परिवार के 03 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम सिवनी के घोटुल पारा निवासी पनरूराम पोटाई पिता रामूराम उम्र 20 अपनी मोटर साईकिल क्रमांक सीजी 17 केएफ 9053 में अपने पिता रामूराम पोटाई उम्र 58 एंव चाची मानबती पोटाई पति सुखधर उम्र 50 को बैठाकर ग्राम सिवनी से देवगांव सिरहा के पास जाने के लिए घर से निकले थे, इसी दौरान आज सुबह देवगांव नाका पारा के पास पहुंचने पर मोटर साईकिल चालक पनरूराम सलाम ने सिरहा के घर जाने के लिए अचानक मोटर साईकिल दाहिने तरफ मोड़ दी इससे कोण्डागांव की ओर से नारायणपुर गिट्टी भरकर आ रहे टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 17-एच 3124 ने मोटर साईकिल सवार को रौंदते हुए सडक किनारे खेत दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचंकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृत पनउराम पोटाई, रामूराम पोटाई एंव मानबती पोटाई के शव को एम्बुलेन्स के माध्यम से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।