केन्द्रीय मंत्री गहलोत ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों व कार्यों की उपलब्धियां गिनाई
रायपुर, 09 सितम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज यहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि 100 दिन के कार्यकाल में सबसे बड़ा व ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों को हटाया और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त किया। इन दोनों प्रावधानों को हटाने के बाद अब देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी देश का कानून लागू हो गया है। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक कदम की सराहना व प्रशंसा न केवल पूरे भारत देश में बल्कि दुनिया के कई देशों ने भी की है।
केन्द्रीय मंत्री श्री गहलोत आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंंचे। यहां वे न्यू सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने पर कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही हमने 100 दिनों में कौन-कौन से महत्वपूर्ण व विशेष कार्य किए जाने है इसका लक्ष्य तय कर लिया था। इसी लक्ष्य के तहत मोदी सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल में अपने चुनावी घोषणा वादों में व्यापाक आर्थिक सुधार तथा 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के तहत भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ऐतिहासिक विलय और बैंकों के माध्यम से अतिरिक्त क्रेडिट विस्तार करना, बैंकों ऋणों की ब्याज दरों में समय पर कटौती, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में गति के उपाय, 5 वर्षाे में 100 लाख रूपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पाइपलाइन को अंतिम रूप देने के लिए गठित एक अंतर मंत्रालयीन कार्य बल हमारी प्राथमिकता में है।