मुख्यमंत्री ने किया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण :सागरपाली में मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत

रायपुर, 25 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकासयात्रा के दौरान सागरपाली में एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं प्रसिद्ध चिंतक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। डॉ. सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा- पण्डित दीनदयाल ने सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अंत्योदय का सिद्धांत दिया। राज्य और केन्द्र की सरकार उनके बताए रास्ते पर चलकर अंत्योदय के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सरसीवां से होते हुए महासमुंद जिले के गांव सागरपाली पहुंचे। सागरपाली के चौक पर मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। महिलाओं ने हुलहुली (मंगलध्वनि) के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी श्री दयालदास बघेल भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »