मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता अंतर्गत ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा में

कोरबा 14 जून (आरएनएस)। जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा के द्वितीय बैच का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन 22 से 27 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा।

ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन में सफल हुए शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 600 रूपये भत्ता राशि बैंक खाते के माध्यम से दिया जावेगा। ई-साक्षरता केन्द्र प्राथमिक शाला कोरबा टाउन स्कूल तथा ई-साक्षरता केन्द्र जनपद पंचायत परिसर तहसीलभांठा कटघोरा में द्वितीय बैच के शिक्षार्थियों का अध्ययन एवं आंतरिक मूल्यांकन जारी है। तृतीय बैच हेतु शिक्षार्थियों का नि:शुल्क पंजीयन ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक तथा ई-साक्षरता केन्द कटघोरा में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को डिजीटल साक्षरता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्रों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी, केन्द्र प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, एवं  ई-एजुकेटर का चिन्हांकन किया गया है। ई-एजुकेटर तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केन्द्र में शिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों को डिजिटल साक्षर करने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत डिजिटल उपकरणों मोबाईल, इंटरनेट, ऑनलाईन मोबाईल सेवा, सोशल नेटवर्किंग इत्यादि का परिचालन शिक्षार्थियों को सिखाया जा रहा है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व, जनस्वास्थ्य, जीवन कौशल, जनकल्याणकारी विषयों पर शिक्षार्थियों को जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है। ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों को केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु कैरियर गाईडेन्स भी दिया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »