गढ़चिरौली में नक्सलियों का उत्पात, वन डिपो में लगाई आग, करोड़ों की लकड़ी जलकर हुई खाक
राजनांदगांव, 24 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। बीती रात को नक्सलियों ने वन विभाग के लकड़ी के एक डिपो में आग लगा दी। आगजनी से डिपो में रखी करोड़ों की लकडिय़ां जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना को अंजाम देने के अलावा नक्सलियों ने डिपो के वन कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई।
ज्ञात हो कि नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा क्षेत्रों में दोनों राज्यों की पुलिस पार्टियों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने बीती रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा लगाई आग के कारण डिपो में रखी करीब एक करोड़ रुपए की लड़की जलकर खाक हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वारदात गढ़चिरौली जिले के मुलचेरा तालुका में हुई है।