January 19, 2019
सिमेन्ट फैक्ट्री से लोहे का फर्मा चक्का की चोरी
रायपुर, 19 जनवरी (आरएनएस)। सिमेन्ट फैक्ट्री का दिवाल फांदकर अंदर रखे लोहे का फर्मा चक्का का चोरी किये जाने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वीआईपी क्लब रोड पण्डरी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि दिनेश इंडस्ट्री बीरगांव उरला सिमेन्ट पाईप बनाने की कंपनी में रखे 7 नग लोहे का फर्मा चक्का जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रुपयें आंकी गई है। किसी ने कंपनी का दिवाल फान्दकर चोरी कर लिया है। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 456,380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।