विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने लगाया कदम का पौधा

रायपुर, 05 जून (आरएनएस)।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग एवं जिला सेव फारेस्ट समिति के तत्वाधान में आज इंदिरा बिहार में कलेक्टर यशवंत कुमार ने कदम का पेड़ लगाकर पेड़ लगाओ-धरती बचाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। नीम, महाडगनिया, ऑवला प्रजाति के कुल 22 पौधे लगाए गए और जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, समाज सेवी रामदास अग्रवाल, जिला सेव फारेस्ट के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने लोगों को अपने घरों के आसपास पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, डीएफओ रायगढ़ मनोज पाण्डेय, जनपद सीईओ आशीष देवांगन ने भी पौधा लगाया। इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था, सहयोग संस्था टीम, वन विभाग के एसडीओ एन.आर.खूंटे, रेंजर आर.सी.यादव, डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा, पत्रकार नरेश शर्मा, सेव फारेस्ट के सचिव मोहसीन खान, सुशील पण्डा उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »