धोखाधड़ी का आरोपी धमतरी से गिरफ़्तार, तखतपुर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। धोखाडी के आरोपी को तखतपुर पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सुरेंद्र पिता बाबूलाल साहू 25 वर्ष तत्कालीन शाखा प्रबंधक भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन शाखा तख़तपुर ने लिखित आवेदन शिकायत किया कि इनका बैंक ग्रामीण महिला समूह को स्वरोजगार/व्यवसाय करने के लिए लोन देती है, तथा महिलाएं साप्ताहिक लोन का कि़स्त अदा करती है, तात्कालिन ब्रान्च क्रेडिट मैनेजर विकास कंवर ने 8 हितग्राहियों का 194490 ? उनके खाता में डालने के लिए बैंक से निकालकर उनके खाता में नही डाला, और उक्त रुपयों को लेकर बैंक से फरार हो गया, आवेदन जाँच पर थाना तख़तपुर में अपराध क्रमांक 370/18 धारा 420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिछले 9 महीनों से फरार आरोपी का लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में आरोपी विकास केंवट थाना कुरुद जिला धमतरी को विशेष टीम भेजकर धमतरी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा, एएसआई रामचंद्र सिंह, हेडकॉन्स्टेबल हेमसागर पटेल, कॉन्स्टेबल शिव साहू, आर राजेश डाहिरे, राजीव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »