बच्चों के अधिकारों पर राजधानी रायपुर में 17 जून को राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला

रायपुर , 16 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों पर केन्द्रित Óबाल मित्र राज्य की अवधारणाÓ विषय पर राजधानी रायपुर में कल रविवार 17 जून को राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों के सर्वोत्तम हित में साझा रणनीति तैयार करने के बारे में गहन विचार-विमर्श होगा। यह कार्यशाला यहां शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सवेरे 9.30 बजे शुरू होगी। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने आज बताया कि राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला में देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के बाल अधिकार संरक्षण आयोगों के अध्यक्ष और सदस्य, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के अधिकारी, छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के दअधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा जिला स्तरीय बाल कल्याण समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों, विशेष बाल पुलिस इकाई के नोडल अधिकारियों तथा बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत संस्थाओं, बाल मित्र दलों के सदस्यों, बाल मितान, मास्टर ट्रेनरों और विषय-विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »