रायपुर, 03 अगस्त(आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित एकल ग्राम पेयजल योजना के तहत 9 गांवों के 786 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, जिसके लिए 3 करोड़ 96 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बिलासपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत मझगवां (देवटिकीरा, घटघना) ग्राम में 49.72 लाख रूपए, मझगवां (हरिजनपारा, नवाडीह) में 45.54 लाख रुपए, मझगवां (स्कूलपारा, सुईघाट) में 45.86 लाख रूपए, परसापानी में 49.92 लाख रूपए, परसापानी (धनुहारपारा) में 39.96 लाख रूपए, परसापानी (केराछुवा) में 40.21 लाख रूपए, मोहाली में 47.52 लाख रूपए, मोहाली (पंडरीपानी) में 37.76 लाख रूपए, मोहाली (लथुरीपारा) में 39.95 लाख रूपए की लागत वाली एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
August 3, 2022