February 8, 2018
छग संचार क्रांति योजना के लिए 2017-18 में 200.00 करोड़ बजट का प्रावधान-डा. रमन सिंह
रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल के प्रश्रों के लिखित जवाब में छग संचार क्रांति योजना के बारे में बताया कि इस योजना के लिए वर्ष 2017-18 में 200.00 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना का क्रियांवयन एजेंसी छग इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना के लिए 200.00 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया जिसमें से कोई राशि अभी व्यय नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के 14वें वित्त आयोग अनुदान की राशि 610.00 करोड़ से वित्त पोषण किया जायेगा।