उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय वर्धा ग्राम में बिताए और उन्होंने सेवाग्राम की स्थापना की।
इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने विजिटर बुक में गांधीजी के सत्य और अहिंसा से जुड़े उनके विचार व दर्शन तथा आजादी के महत्त्व आदि के बारे में भी लिखा। राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम में गाँधीजी की भूमिका, सद्भावना और भाईचारे की भावना से देश को एकजुट करने के उनके प्रयास को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये। राज्यपाल ने बापू की कुटिया के भ्रमण को अपने जीवन का महत्वपूर्ण और गौरवमयी दिन बताया। उन्होंने देशवासियों से गांधी जी के दर्शन व संदेश को अपने जीवन में उतारकर भाईचारा और एकजुटता बनाए रखने का आग्रह भी किया ।