बस स्टैण्ड चोरी हुई बस पांडुका से बरामद
महासमुंद,17 मई (आरएनएस)। बस स्टैंड महासमुंद से बस की चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने ग्राम कुम्ही राजिम से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से बस को बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
कोतवाली थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि १४ मई को बस स्टैंड से बस क्रमांक सीजी 04 ई/3312 की चोरी के आरोप में नेहरू घाट नयापारा राजिम के उकेन्द्र सिदार उर्फ लीमी पिता लैनसिंग (20) को उसके जीजा के घर ग्राम कुम्ही राजिम से गिरफ्तार किया। आरोपी शराब के नशे में धुत्त था। १३ मई की रात वह शराब के नशे में सुंदरचौक राजिम के पास खड़े होकर घर जाने के लिए बस को रुकवा रहा था। जब कोई नहीं रुका तो अंत में राजिम से महासमुंद आने वाली बस के केबिन में धीरे से चढ़ गया। इस दौरान उसकी नींद लग गई, जब जागा तो पता चला कि वह महासमुंद के बस स्टैण्ड में है। जब उसे पता चला कि राजिम जाने के लिए कोई साधन नहीं है। इसके बाद वह एक बस में चढ़ा और चाबी ढूंढने लगा। आरोपी पूर्व में कंडेक्टरी का कार्य कर चुका था, इसलिए उसे चॉबी रखने की जगह पता थी। आखिरकार उसे बस की चाबी मिल गई और बस को स्टार्ट कर रायपुर की ओर जाने लगा, तब पता चला की वह गलत रास्ते पर जा रहा है। फिर वापस मोड़कर महासमुंद होते हुए राजिम की ओर बस को मोड़ा। राजिम पहुंचने के बाद आरोपी को डर सता रहा था कि बस घर कैसे ले जाऊं। बाद में सुबह चार बजे बस को ग्राम पांडुका के तालाब के पास खड़ी कर सुबह होने का इंतजार किया और बस धोने का नाटक करता रहा। जब आरोपी का नशा उतरा तो उसे चोरी करने का अहसास हुआ। उसके बाद शताब्दी और पीछे लिखे नामो को मिटाकर बस के पहचान को मिटाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी अपने जीजा के गांव कुम्ही राजिम चला गया। इधर, बस चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आरोपी को पकडऩे निर्देशित किया। आरोपी को पकडऩे टीम आसपास क्षेत्रों व सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि राजिम में रहने वाला एक युवक पूर्व में रायपुर से राजिम, गरियाबंद रूट में कंडेक्टरी का कार्य कर चुका है। सीसीटीव्ही फुटेज से मिलता जुलता है। एक बस को कटिंग करने एंव बस के टायर को बेचने के लिए लोगो से संपर्क कर रहा है। टीम ने जब उक्त युवक की पतासाजी की तो पता चला की वह युवक अपने घर से एक माह से लापता है और घर वालों को भी उसके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है। पुन: पुलिस की टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया तो पता चला की वह युवक राजिम कुम्ही में अपने जीजा के घर छीपा हुआ है। टीम ने उसे उसके जीजा के घर में छापेमारी कर उकेन्द्र सिदार उर्फ लीमी को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक परेश पाण्डेय, उप निरी. अजय वारे,, सउनि. विकास शर्मा, दुलार सिह यादव, प्रआर. मिनेश धुव,्र आर. अजय जांगडे, कामता आवड़े, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, लालाराम कुर्रे शामिल थे।