February 6, 2021
नक्सलियों के 01 जनमिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 06 फरवरी (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत नक्सलियों के दरभा डिवीजन के मलॉगिर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सल संगठन में कार्यरत सक्रिय 01 नक्सली भीमा मण्डावी उर्फ पैंदा पिता कोसा जनमिलिशिया सदस्य ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष थाना किरन्दुल में आत्मसमर्पण कर दिया है। ज्ञात हो कि विगत 07 महिने में लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 74 ईनामी माओवादी सहित कुल 293 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।