खेतों में जहर मिलाकर छिड़काव करने से सैकड़ों मुर्गियों की मौत

जगदलपुर, 04 जुलाई (आरएनएस)। विकास खण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम बेलर के खालेपारा में किसान द्वारा सम्भवत: बाड़ी में लगाये गये बीज में जहर मिलाकर छिड़काव करने के कारण सैकड़ों मुर्गियों की मौत हो गई। जिसके कारण किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। किसान हमेशा से किसी न किसी आपदा का शिकार होता रहा है। बस्तर के किसान तो वैसे भी बहुत ही परेशानियों के बीच गरीबी को झेल रहा है जो सर्वविदित है। उक्त मुर्गियों की कीटनाशक के सेवन से अचानक मौत के कारण ग्रामीणों पर संकट का बादल अचानक छा गया। सभी जानते है बस्तर के किसान आर्थिक रूप से लगभग कमजोर ही होते हैं, जिसकी पूर्ति के लिए मूर्गी, बत्तख, बकरी ,भेड़, आदि पालकर रखते हंै और आवश्यकतानुसार उन्हें बेच कर अपने आवश्कता की पूर्ति करते हैं। लेकिन इस घटना से व्यथित ग्रामीण महिला सुदनी एवं अवन्ति आदि ने रो रो कर बताया कि पता नहीं हमारे पारा में अचानक मुर्गियों के मौत से हमारे जीवन में बहुत बड़ा पहाड़ टूट पड़ा अब हम हमारे बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे एवं खेती का काम कैसे करेंगे इन दोनों महिलाओं ने बताया छोटे चूजों के अलावा लगभग प्रत्येक के मुर्गा, मुर्गी 20, 22 की संख्या में काल के गाल में समा गये जिसे बेचने पर हजारों रुपय प्राप्त होते जिससे हमारा जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। इतने मुर्गियों की मौत लगभग 1 घण्टे के अंदर हुई जिसे देखते हुये पशुचिकित्सक ने उन मुर्गियों को तत्काल कम से कम दो फीट जमीन के अंदर खोद कर गाडऩे की सलाह दी एवं बची हुई मुर्गियों को अपने घर के अंदर रखने की सलाह दी एवं मुर्गियों को नींबू रस युक्त पानी पिलाने की सलाह दी एवं कम से कम कीटनाशक के उपयोग हेतु भी अपील किया।
सुधीर जैन
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »