नारायणपुर में 9 वारण्टी नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर, 23 जनवरी (आरएनएस)। जिले की छोटेडोंगर थाना पुलिस ने दबिश देकर 9 वारंटी नक्सलियों को धरदबोचा है, गिरफ्तार सभी नक्सली मंदोड़ा दलम में सीएनएम सदस्य के रूप में पिछले 11-12 वर्षो के सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना छोटेडोंगर से रोशन कौशिक, थाना प्रभारी एवं चन्द्रसिंह बोरा सहायक सेनानी आईटीबीपी के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम किलम, बेचा की ओर रवाना हुए थे। ग्राम बेचा व कड़ेनार के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुकछिप रहे थे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप रहकर अनेक घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया गया तथा इनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व से गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।