मंत्री बनने के बाद बोले लखमा-बस्तर मेरी प्राथमिकता में
रायपुर, 25 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में शामिल हुए बस्तर से एक मात्र विधायक कवासी लखमा ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि बस्तर उनकी प्राथमिकता में होगा। बस्तर में शांति बनाये रखना, बेरोजगारों को रोजगार व चिकित्सा सुविधा उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
बस्तर संभाग के कोंटा से विधायक बने कवासी लखमा ने आज पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद मीडिया चर्चा करते हुए श्री लखमा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मंत्री बनाकर जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता बस्तर रहेगा, जहां शांति बनाए रखना, बेरोजगारों को रोजगार एवं उचित चिकित्सा सुविधा प्राथमिकता में रहेगी।