लॉकडाउन शुरू, दुकानें बंद, गलियां हुईं सूनी
कोरबा 13 अप्रैल (आरएनएस)। कोरबा जिले में तेजी से पैर पसारते कोविड वायरस की चेन तोडऩे के लिए जिला प्रशासन द्वारा दोपहर तीन बजे से पूर्ण तालाबंदी लागू कर दी गई है। सुबह के समय लोगों ने मार्केट से अपनी जरूरतों का सामान खरीदा और दोपहर तीन बजे से जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें आदि पूरी तरह से बंद हो गए। दोपहर तीन बजे के बाद पूरे जिले में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपनी-अपनी टीम के साथ अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सघन गश्त की और लोगों को तालाबंदी के प्रावधानों के बारे में माइकिंग सिस्टम से अवगत कराया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से जिले में लागू हुए पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाकर कोरोना संक्रमण को और अधिक बढऩे से रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। जिले में आज तीन बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन 22 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सब्जी, राशन की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।