बिलासपुर के आदित्य और अदिति ने पुणे में किया शहर का नाम रोशन
बिलासपुर, 02 जून (आरएनएस)। पिछले दिनों अखिल लोक कला कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पुणे में आयोजित ऑल इंडिया डांस, ड्रामा, म्यूजिक फेस्टिवल एंड कॉन्टेस्ट में देश के 22 राज्यों से सोलह सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया था । यहां अलग-अलग वर्गों में प्रतिभागियों ने नृत्य, ड्रामा और म्यूजिक में अपनी प्रतिभाओं से आयोजकों और दर्शकों के साथ निर्णायक मंडल को भी प्रभावित किया । इन्हीं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था, बिलासपुर यदुनंदन नगर , तिफरा के आदित्य मुखर्जी और अदिति मुखर्जी ने ।
बरुण देव मुखर्जी और विथिका मुखर्जी के बेटे आदित्य मुखर्जी ने सीनियर वर्ग में अपनी प्रस्तुति दी तो वही उनकी बहन अदिति मुखर्जी ने जूनियर वर्ग में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह दोनों बच्चे बिलासपुर के सेलिब्रिटी म्यूजिक अकैडमी से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं । अपने-अपने वर्ग में दोनों की प्रस्तुति को दर्शकों की भारी सराहना मिली और निर्णायक मंडल को भी ये दोनों ही खूब पसंद आए।