बोलेरो और बस में जबरदस्त टक्कर, 2 लोगो की मौत
सूरजपुर, 03 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार घटना करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। बतरा के समीप केनापारा अंधामोड़ के पास सलका की ओर से सूरजपुर जा रही आनंद बस क्रमांक सीजी15/एबी/1055 और बोलेरो क्रमांक सीजी/29/0389 में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। बताया जा रहा है की बोलेरो में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 2 लोगों की गंभीर चोंट लगने से मौत हो गई है, वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बोलेरो सवार मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।