जनता की एकजुटता से ही सरगुजा हुआ नक्सल आतंक से मुक्त : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 05 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता की जागरूकता, एकजुटता और नागरिक तथा पुलिस प्रशासन की सजगता की वजह से ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले को नक्सल हिंसा और आतंक से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का जिले में अच्छा असर देखा जा रहा है। लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने से अब उनके जीवन में भी बदलाव आ रहा है। इस जिले में हाल के वर्षों में कई ऐसे बेहतरीन कार्य हुए हैं, जिनसे पूरे देश में छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है। मुख्यमंत्री आज अम्बिकापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन और विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »