विधायक डॉ. लक्ष्मी का आदिवासी समाज ने किया स्वागत सम्मान
नगरी, 27 दिसम्बर (आरएनएस)। नवनिर्वाचित सिहावा विधायक डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के बुधवार को प्रथम नगरी आगमन पर नगर के प्रवेश द्वार गोंडवाना भवन में आदिवासी सामाजिक जनो ने जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत सत्कार किया है।नगरी के गोंडवाना भवन में आयोजित स्वागत सम्मान में सबसे पहलेनवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने आदि शक्ति बूढ़ादेव की पूजा अर्चना की ततपश्चात सामाजिक जनो ने सफेद पगड़ी बांध कर पीला चावल का टीका लगा कर मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई गई।नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत सम्मान में संरक्षक माधव सिंह धु्रव,अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,अजाक्स अध्यक्ष डोमारसिंह धु्रव,महासचिव सुरेश धु्रव,के एस ठाकुर,टेश्वर धु्रव,आर के धु्रव,आसत मरकाम,अरविंद नेताम,शकुंतला ठाकुर,बुधनतींन नेताम,महेंद्र नेताम,आर एस मरकाम,द्वारिका नेताम,समारू नेताम,नरेश छेदैय्या,भावन्त धु्रव,बलराम सोरी,जितेंद्रवीर कुंजाम,भगवान सिंह नेताम,पंकज ध्रुव,संत नेताम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।