January 7, 2018
अज्ञात आरोपी ने फिर से कार का शीशा तोड़ लैपटॉप उड़ाया
रायपुर, 03 जनवरी (आरएनएस)। राजधानी में अज्ञात उठाईगिरों के द्वारा लगातार अंजाम दिए जा रहे वारदातों से अब कार चालकों में दहशत का माहौल बन गया है। एसिडनुमा पदार्थ का उपयोग कर आरोपी कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखे कीमत सामान पार कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की वारदात बीती रात भी लोधीपारा-पंडरी में घटित हुई।