December 3, 2018
नई कंपोजिट बिल्डिंग में फि र कचरा और गंदगी
बिलासपुर , 03 दिसंबर (आरएनएस)। बिलासपुर में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान फेल हो चुका है। जिला प्रशासन के अफसरों ने महिलाओं के पुराने टेंडर को निरस्त कर दिया और नए ठेके की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं पाई है। यही वजह है कि यहां सफाई के अभाव में कई दर्जन सरकारी दफ्तर संचालित हो रहे हैं। अफ सरों का कहना है कि जल्द ही इसकी व्यवस्था कराएंगे। इसके अलावा दूसरी असुविधाएं भी आम है।
मोटी रकम खर्च कर नई कंपोजिट बिल्डिंग को भव्य रूप तो दे दिया गया है। इसके बाद भी यहां आम लोगों को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। तीसरी मंजिल तक यहां ऐसे कार्यालय हैं, जहां आम लोग प्रतिदिन अपने काम से पहुंचते हैं। इसके बाद भी उनके लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है।