January 21, 2018
ई-जनदर्शन: मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीण बैंक में अधिकारी पदस्थ
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा ई-जनदर्शन में दिए गए निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने अपनी कुनकुरी शाखा में एक अधिकारी की पोस्टिंग कर दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस महीने की तीन तारीख को ई-जनदर्शन के तहत जशपुर जिले के सभी आठ विकासखण्डों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए उनकी कई समस्याओं का निराकरण किया था। इस मौके पर विकासखण्ड मुख्यालय कुनकुरी के ग्रामीण बैंक में अधिकारी कम होने की जानकारी मिली थी, जिस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के रायपुर मुख्यालय के अधिकारियों को तत्काल त्वरित निराकरण के निर्देश दिए थे।