मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगदलपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत
जगदलपुर, 30 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जगदलपुर एयरपोर्ट में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंड़ावी, कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, जगदलपुर के महापौर जतीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर पहुंचे। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो, आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण उपस्थित थे।