August 28, 2023
सीएम ने राज्यपाल को लिखा पत्र
रायपुर, 28 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात हेतु समय देने का अनुरोध किया है।
छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के सम्मेलन में पहुंच मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कराने का अनुरोध किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने अब राज्यपाल को पत्र लिखा है। पत्र में श्री बघेल ने लिखा है कि ओबीसी प्रतिनिधियों को भेंट-मुलाकात के लिए समय देने तथा उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने समय देने अनुरोध किया है।
डीके-
०००