May 23, 2020
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा गंभीर संकट का इशारा
रायपुर, 23 मई (आरएनएस)। राज्य में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने आमजनता से कोरोना को लेकर जारी नियमों का कड़ाई से पालन करने की पुन: अपील की है।
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह स्थिति प्रवासी मजदूरों के आवाजाही बढऩे के बाद से ही शुरू हुई है। इसके बाद लॉकडाउन का प्रदेशवासी सख्ती से पालन कर रहे थे और इससे प्रदेश कोरोना संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित बना हुआ था। लॉकडाउन में सख्ती के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने का आंकड़ा काफी नियंत्रित था और प्रदेश में एक्का-दुक्का मरीज ही सामने आ रहे थे।