तेंदूपत्ता के नकद भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पंहुचे जिला मुख्यालय
बीजापुर, 01 अप्रेल (आरएनएस)। जिला मुख्यालय में तेंदूपत्ता के नकद भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार सुबह सैकड़ो ग्रामीणों ने वनोपज संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन के लिए पंहुचे थे, लेकिन कोरोना के चलते धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों को शहर से बाहर चलने को कहा, फिर प्रशासन के माध्यम से वार्ता कर ग्रामीणों को वापस लौटने राजी कर लेने की सूचना मिल रही है। प्रशासन की तरफ से एसडीएम धुर्वे के द्वारा वनोपज संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल से बात कर रहें हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता के नकद भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगो जिसमे तेंदूपत्ता के नकद भुगतान, गड्डी रेट बढ़ाने, छात्रवृत्ति, जोखिम मुआवजा देने जैसी मांग ग्रामीणों की तरफ से रखी गई है। जिसे लेकर जिले के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादात में पहुंचे ग्रामीण अपने साथ बैनर-पोस्टर लकड़ी का गठ्ठा, राशन, गंज-बर्तन लेकर प्रदर्शन की तैयारी में पहुचे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को भी नही थी, आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ग्रामीणों को शहर से बाहर खेत के बैठक कराकर समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है।