फर्जी अंकसूची व खेल प्रमाण पत्र से नौकरी, शिक्षाकर्मी गिरफ्तार
कोरबा 30 मई (आरएनएस)। फर्जी अंकसूची और खेल प्रमाण पत्र बनाकर वर्ष 2007 से नौकरी करते आ रहे शिक्षाकर्मी वर्ग-3 को गिरफ्तार कर जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के थाना हसौद में वर्ष 2018 में फर्जी अंकसूची व खेल प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ लोगों के द्वारा शिक्षाकर्मी के नौकरी की शिकायत की गई थी। विवेचना बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 145/18 पर धारा 420, 467, 468, 471 व 474 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया। मुख्य आरोपी चितरंजन प्रसाद कश्यप पिता धोबीलाल कश्यप 32 वर्ष निवासी ग्राम मरघट्टी थाना हसौद फरार था। उसकी पता तलाश की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी शिक्षाकर्मी चितरंजन को कोरबा जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर अपने साथ हसौद पुलिस ले गई। बताया गया कि वर्ष 2007 में वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में नियमित छात्र के तौर पर पीपीएचआर हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम मल्दा से शामिल हुआ था। एक विषय में अनुत्तीर्ण हुआ था, शिक्षा कर्मी वर्ग-3 की सीधी भर्ती हेतु फर्जी अंकसूची एवं खेल प्रमाण पत्र बनवाकर वर्ष 2007 में जनपद पंचायत कोरबा में आवेदन प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त किया व 20 नवंबर 2007 से प्राथमिक शाला ग्राम छिरहुट में लगातार नौकरी करता आ रहा था।