कोरोना संक्रमण से 21 स्वस्थ हुए, 229 नये संक्रमित मिले
रायपुर, 14 फरवरी (आरएनएस)। कोविड 19 कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी से जंग वैक्सीनेशन के माध्यम से शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में फंट लाइन में टीकाकरण अभियान के लिए चार वैक्सीन के बाक्स छत्तीसगढ़ पहुंच चुके है। वहीं धीरे धीरे अब कोरोना का संक्रमण भी कमजोर होता जा रहा है। विभिन्न चिकित्सा संस्थान के मेडिकल डायरेक्टरों , पैरामेडिकल स्टाफ, शासकीय अशासकीय चिकित्सालय बड़े अधिकारी प्राइवेट सेक्टर की मशहूर हस्तियां टीकाकरण अभियान के लिए स्वयं टीका लगवाकर जहां लोगों में जनजागरूकता अभियान चला रहे है। वहीं आम लोगों में फैली भ्रांति वैक्सीनेशन को लेकर दूर किये जाने के प्रयास लगातार जारी है। कोरोना वायरस टीम के हैड/नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार वैक्सीनेशन की मात्रा बढऩे के साथ ही कोरोना से लड़ाई जीतने में आसानी होगी। वहीं लोगों को स्वमेव शासन द्वारा निर्धारित क्रम में आगे आकर कोरोनो को हराना होगा। पूरी दुनिया में आज कोरोना संक्रमण को हमेशा के लिए खत्म करने की युद्धस्तर पर कोशिश चल रही है जिसमें हमारा देश और हमारा प्रदेश भी शामिल है।
नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय द्वारा रविवार रात 8 बजे की स्थिति में दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 21 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए है वहीं 229 संक्रमित नये मरीजों की मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक 3 लाख 8 हजार 930 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं जिनमें से पिछले 24 घंटे में 224 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके है वहीं 1,01,675 मरीज कोरोना वायरस के उपचार से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 245 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए है अब तक 2,00,229 मरीज कोरोना संक्रमण से आइशोलेशन से मुक्त हुए है। वहीं 3 लाख 01 हजार 904 मरीज प्रदेश स्तर पर कोरोना संकट से मुक्त हो चुके हैं। कुल सक्रिय मरीज 3255 है उपचार के दौरान 4 मरीजों की मृत्यु को -मार्बिडिटी में जारी बुलेटिन में दी गई है। पिछले 24 घंटे में 21 हजार 348 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया।