कलेक्टर ने ली समय-सीमा पत्र समीक्षा बैठक

धमतरी 08 जनवरी (आरएनएस)।  कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने आज सुबह 11.00 बजे समय-सीमा पत्र समीक्षा (टी.एल.) बैठक लेकर विभिन्न विभागों को प्राप्त पत्रों एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से प्राप्त पत्रों के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से निराकरण के बारे पूछा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना के संबंध में जल्द बैठक आहूत करने के निर्देश उप संचालक समाज कल्याण को दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के उपरांत उनकी ऑनलाइन डाटा अपलोडिंग करने लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज विद्यार्थियों को लगाए जाने वाले मीजल्स-रूबेला के टीके के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. तुर्रे ने बताया कि जिले में दो लाख 53 हजार 328 बच्चों को एमआर टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध दो लाख 52 हजार 741 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »