May 24, 2019
पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कोई हताहत नहीं
कांकेर, 24 मई(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन सुबह सर्चिंग पर निकली बीएसएफ और डीआरजी की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बम, गोलियां समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आमाबेड़ा थाना इलाके के बोड़ागांव से बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।